Breaking News
Loading...

जिला प्रशासन जश्न मनाने में मशगूल....एम्बुलेंस के 18 घण्टो के इंतजार के बाद रिक्शे में गठरी बना के लाश को लाया अस्पताल

Nahida Qureshi's photo.Nahida Qureshi's photo.   ये तस्वीर है,घरघोड़ा के ग्राम भेन्द्रा की जहाँ इस महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए उसके परिजन कल शाम 4 बजे से आज सुबह 10 बजे तक़रीबन 18 घंटे तक एम्बुलेंस का इंतज़ार करते रहे, लेकिन एम्बुलेंस नही आई मजबूरन परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से लाश की गठरी बनाकर रिक्शे में लादकर लाश को अस्पताल पहुचाया।
Nahida Qureshi's photo.    धन्य है शासन और प्रशासन की दोहरी निति इधर चक्रधर समारोह के लिए लाखो खर्च कर सेलिब्रिटिओ के लिए दर्जनों गाड़िया deisel फूंक रही है। उधर लाश के लिए लोगो को एम्बुलेंस नसीब नही..............