Breaking News
Loading...

बकरीद पर बरेली के बाजार में आया 30 लाख का बकरा

Image may contain: 5 people
    ईद उल अजहा के मौके पर देवचरा बाजार में गुरुवार को यूपी के कानपुर के एक किसान ने बकरा लाया है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। इस बकरे की खासियत यह है कि इसके दाई तरफ अल्लाह लिखा हुआ है। इस बकरे का वजन करीब 25 किलो है।
    बरेली का देवचरा बाजार इन दिनों चर्चा में है। कानपुर के चौबेदार थाना क्षेत्र में स्थित मनादीपुर गांव के किसान सोनू डेढ़ साल का बकरा लेकर आया। बकरे के दाई तरह अल्लाह लिखा हुआ है। जिसकी कीमत सोनू ने 30 लाख रुपये रखी है। स्थानीय लोग इस बकरे के लिए छह से 10 लाख रुपये देने को तैयार हैं लेकिन वह बकरा नहीं बेचा। बाजार मालिक राजेश प्रताप सिंह और इरदशाद ने बताया कि पिछले माह से अब तक पांच करोड़ रुपये के बकरों की खरीद-फरोख्त की गई है। एक माह पहले से व्यापारी यहां आने शुरू हो जाते हैं।