गांधीनगर।। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 67वां जन्मदिन है। इस मौके पर वह सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनकी मां ने मोदी की पसंद की मिठाई बनाई है। इसके साथ ही पीएम के जन्मदिन के लिए गुजरात में खास तैयारियां की गई हैं। पिछली बार यानी 17 सितंबर 2015 को जब मोदी अपनी मां हीराबा से गांधीनगर में आकर मिले थे, तो हीराबा ने उन्हें पांच हजार एक रुपये नकद और गीता की प्रति भेंट की थी। मोदी ने इस राशि को कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर दिया था। ऐसे में इस बार हीराबा बेटे नरेंद्र को आशीर्वाद के साथ और क्या उपहार देंगी, इस पर भी निगाह होगी। इसके साथ ही पीएम के जन्मदिन पर कहीं कोई केक बना रहा है, तो कहीं कोई दीए जला रहा है, जबकि पीएम मोदी आज नवसारी में 11,000 दिव्यागों को तोहफा देने जा रहे हैं।दिव्यांगों को दिए जाने वाले तोहफे-
-11,200 दिव्यांगो के दिए उपहार जाएंगे।
-करीब 1200 लोगों को व्हीलचेयर दी जाएंगी।
-2200 लोगों को कान की मशीन दी जाएंगी।
-25 लोगों के कान का ऑपरेशन होगा।
-दिव्यांगों को कुल 10 करोड़ की मदद
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया था। वाराणसी में भी पीएम मोदी ने दिव्यांगों को बड़ी संख्या में उपहार बांटे थे, जो एक रिकॉर्ड है। अब नवसारी ने उस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है।
