Breaking News
Loading...

आतंकी हमले के खिलाफ पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

    उरी सेक्टर में हुए आंतकी हमलों में शहीद हुए देश के 17 सपूतो को यू पी प्रेस क्लब बलरामपुर ने अध्यक्ष संजय तिवारी की अगुवाई में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इसके पश्चात जनपद के कई पत्रकारो के साथ जिलाधिकारी रामविशाल मिश्र को मुलाकात कर महमहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया, जिसमे मुख्य रूप से पांच बिंदुओ पर मांग रखी गई :- 
*पाकिस्तान को अधिकारिकरूप से आतंकी राष्ट्र घोषित करने
*पाक आधिकारिक कश्मीर के आतंकी शिविरों को तत्काल नष्ट किये जाने
*देश द्रोह व आतंकवाद के मुकदमों को एक माह में निर्णीत करते हुए दोषियों को फांसी दिए जाने
*देश के लिए शहीद हुए जवानो के आश्रितों को एक करोड़ रूपये मुवावजा तथा सरकारी नौकरी के साथ घायलों को 50 लाख मुवावजा देने की मांग की गई।
     इस दौरान संजय तिवारी अध्यक्ष, सचिव देवेन्द्र चौहान, उपाध्यक्ष के एल यादव, कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी, सदस्य व वरिष्ट पत्रकार इमामुद्दीन, कमलेश त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, श्रीमती राना सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, बी पी पाण्डेय, सत्यप्रकाश शुक्ल, अखिलेश्वर तिवारी, सुजीत, अमरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, सादिक मालिक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


(उमेश चंद्र तिवारी)
स्पष्ट आवाज/स्वतंत्र भारत। बलरामपुर