Breaking News
Loading...

यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) हुआ लाइव अब मोबाइल से 50 रुपए से 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर हो सकेगा

Image result for unified payment interface app     देश के 21 बैंकों ने गुरुवार को यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लाइव कर दिया। इसके जरिए आप किसी भी शख्स को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए रियल टाइम में मनी ट्रांसफर या पेमेंट कर सकेंगे। एक दिन में 50 रुपए से 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर हो सकेगा। UPI फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस को बेहद आसान बनाने का RBI गवर्नर रघुराम राजन का ड्रीम प्रोजेक्ट था। राजन का टर्म सितंबर में टर्म खत्म हो रहा है। UPI आपको स्मार्टफोन के जरिए एक ही ऐप से कई बैंक अकाउंट्स मैनेज करने का ऑप्शन देगा। यह ऐप अगले कुछ दिन में गूगल प्ले स्टोर पर आएगा। सवालों के जरिए जानिए UPI से कैसे मिलेगा फायदा...   
Q. कैसे काम करेगा UPI?
- गूगल प्ले स्टोर से बैंक का UPI ऐप डाउनलोड करें। बैंक अकाउंट कनेक्ट करें। आधार नंबर से जोड़ें।
- एक यूनिक वर्चुअल आईडी बनाएं। यही आईडी ट्रांजैक्शन के लिए शेयर होगी।
- मोबाइल पिन जेनरेट करें। उसी से पेमेंट भेजें या रिसीव करें।
Q. क्यों पड़ी UPI की जरूरत?
- देश में मोबाइल ट्रांजैक्शंस बढ़ रहे हैं। मार्च 2015 में देश में 2 करोड़ मोबाइल ट्रांजैक्शन हुए। मार्च 2016 में यह बढ़कर 4.2 करोड़ हो गए। इसमें 117% का इजाफा हुआ।
- अभी अाप किसी से नेट बैंकिंग या बाकी तरीकों से मनी ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आपको बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ब्रांच का नाम शेयर करना होता है। UPI में यह जरूरत खत्म हो जाएगी। आपके पर्सनल बैंक डिटेल्स सेफ रहेंगे।
Q. इसे क्यों आसान कहा जा रहा है?
- इसमें स्मार्टफोन्स के जरिए रियल टाइम मनी ट्रांजैक्शन हो सकेगा।
- यह टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर काम करेगा। पहला फैक्टर- आपको UPI पर साइन-इन कर अपना अकाउंट बनाना होगा। दूसरा फैक्टर- हर मनी ट्रांजैक्शन के लिए आपके पास एक कोड आएगा। वह कोड डालकर आपका ट्रांजैक्शन कम्प्लीट हाे जाएगा।
Q. किसने UPI को डेवलप किया?
- नेशनल पेमेंट्स काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI को अप्रैल में ऑफिशियली लॉन्च किया था। अब 21 बैंकों ने इस इंटरफेस को लाइव किया है।
- NPCI के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ए.पी. होता ने बताया, ‘‘मोबाइल एप्लिकेशन के लिए रियल टाइम में पैसे भेजने और रिसीव करने का इंटरफेस इतने बड़े पैमाने पर दुनिया में कहीं भी लागू नहीं हुआ है। भारत में बैंक इसे गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल करा रही हैं।’’
- NPCI ने बैंकों के जरिए 1000 पायलट कस्टमर्स पर इसका टेस्ट किया। 5000 ट्रांजैक्शन टेस्ट किए गए। सक्सेस रेट 80% रहा। इसके बाद RBI ने इस इंटरफेस को हरी झंडी दी।
आंध्रबैंक,आई.सी.आई.सी.आई.,एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय महिला बैंक, कैनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक जैसी 21 बैंक यह फैसिलिटी दे रही हैं।
Q. तो फायदा मिलेगा कैसे?
- इसे ऐसे समझें। अभी आप कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं तो क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं या कैश ऑन डिलेवरी करते हैं। UPI आने से आपको क्रेडिट-डेबिट कार्ड या कैश ऑन डिलेवरी की जरूरत नहीं होगी।
- इस ऐप के जरिए 1 दिन में 50 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
- सिंगल एेप के जरिए अलग-अलग बैंक अकाउंट्स एक्सेस कर सकेंगे।
Q. कैसे सेफ रहेगा UPI?
- आप पेमेंट भेजने या रिसीव करने के लिए ईमेल की तरह वर्चुअल एड्रेस - जैसे xyz@allahabad - यूज कर सकेंगे। यह एड्रेस बनाने के लिए आपको बैंक अकाउंट नंबर देने की जरूरत नहीं होगी। यह एड्रेस शेयर करने के बाद सेंडर और रिसीवर के पास एक कोड जनरेट होगा। कोड एंटर करने पर पेमेंट हो जाएगा..।।।।