Breaking News
Loading...

"USED WIFE FOR SALE", इंटरनेट पर लगने लगी लाखों की बोली

    ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आप अपनी रोजमर्रा की चीजों को खरीदने या फिर पुराना सामान बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक पति ने तो हद ही कर दी, जब उसने अपनी पत्नी को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेचने के लिए एड लगा दिया। ऐसा करने के पीछे का कारण जानकर आप चौंक जाएंगे।
      ब्रिटेन में 33 साल के साइमन ओकेन ने अपनी पत्नी को ई-नीलामी साइट ebay पर बेचने के लिए एड लगा दिया। इस एड में पत्नी की तस्वीरों के साथ लिखा था "USED WIFE FOR SALE"
      इस एड में अपनी पत्नी को खरीदने के फायदे नुकसान तक बताए थे। अच्छाइयां बताते हुए लिखा है, ‘बेहतरीन शारीरिक ढांचा और रसोई के कार्य में कुशल’। जबकि, बुराइयों का जिक्र करते हुए लिखा कि वह समर्पित पत्नी की भूमिका नहीं निभा सकती।
     एड देखकर कई लोगों ने उसकी पत्नी के लिए 65,880 पाउंड यानी 58,40,920 रुपए की बोली भी लगाई। टेलीकॉम इंजीनियर साइमन ओकेन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके बीमार होने के दौरान उसकी पत्नी ने उसके प्रति कोई हमदर्दी नहीं दिखाई थी, इसलिए साइमन ने यह कदम उठाया।
      अपना विज्ञापन ebay पर देखने के बाद ब्यूटी थेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाली लिएंड्रा ने कहा, ‘मैं काफी गुस्से में थी, मैं उसे मार डालना चाहती थी। मेरे कार्यस्थल पर सबने विज्ञापन देखा और वे पागलों की तरह हंस रहे थे।” हालांकि साइमन ने ebay से ये विज्ञापन हटा लिया है।