Breaking News
Loading...

अब नहीं होगी मनमानी, कंधे पर कैमरा लगाकर काम करेंगे थाने के मुंशी

    वाराणसी।। अब तक थाने में बैठे मुंशियों पर कई बार मनमानी और भ्रष्‍टाचार करने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्‍योंकि उनकी हर हरकत पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने इनके कंधे पर ही कैमरा लगा दिया है जिसमें उनकी हर हरकत कैद हो जाएगी।
     खबरों के अनुसार थाना कार्यालय में मौजूद मुंशी मुकदमा लिखने में आनाकानी अथवा फरियादियो के साथ दुर्व्यवहार नही कर सकेंगे। वाराणसी में एसपी ग्रामीण आशीष तिवारी की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र के पांच थानों में बुधवार से एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत अब कार्यालय में मौजूद मुंशी अब कैमरा लगाकर ड्यूटी करेंगे।
     मिर्जामुराद थाना में कृष्ण कुमार मिश्र नामक मुंशी ने पहले दिन सीना-पीठ पर बेल्ट लगाकर ड्यूटी शुरू की। उक्त बेल्ट में ही बाएं कंधे के ऊपर वीडियो कैमरा लगा है। उक्त कैमरे में मुंशी से फरियादी के मिलने के दौरान का सारा घटनाक्रम रिकार्ड होता रहेगा। यह व्यवस्था मिर्जामुराद, रोहनियां, लोहता, जंसा व कपसेठी थानों में शुरू की गई है।