

बलरामपुर।। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष हरिश्चन्द गोयल एवं नगर अध्यक्ष संजय मोदी के आवाहन पर नगर के व्यापारियों ने एक जुलुस निकाल कर वीर विनय चौराहे पर चाइना द्वारा निर्मित सामानों की होली जलाकर चाइना की दोगली नीति का विरोध करते हुए उरी में पाकिस्तान द्वारा किये गए आतंकी हमले में पाकिस्तान का साथ दे रहे चीन को जिले के व्यापारियों ने घोर निंदा की। नगर व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष समर जावेद ने कहा कि चीन द्वारा निर्मित सामान का उपयोग करके हम चीन की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं, और चीन इस धन का दुरुपयोग करते हुए पाकिस्तान को देकर उसके द्वारा आतंकवाद फ़ैलाने में उसकी मदद करता है। समर जावेद ने जिले वासियों की जनता से यह अपील की कि वे चीन द्वारा निर्मित किसी भी वस्तु का प्रयोग न करें, केवल अपने भारत देश के द्वारा निर्मित सामान का उपयोग करके भारत को मजबूत बनायें।एकत्रित बलरामपुर नगर के व्यापारियों ने आगामी त्योहारों में चाइना द्वारा बने सामानों को न बेचने का निर्णय लेते हुए, युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, महामंत्री राजकुमार गुप्ता, ने भी चीन के नापाक इरादों, व दोगाले पन की निंदा की।
इस मौके पर जुलुस में सम्मिलित बृजकिशोर गोपी, रघवीर तिवारी, सुशील जायसवाल, गौरव, भुलाई, सब्बीर अहमद, विशाल यादव, मुदित मल्होत्रा, संजय गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, मंटा गुप्ता, इबरार, विरजू मोदी, सरदार सतपाल सिंह, गुलाम मोहम्मद, रफ़ीक सहित भगवतीगंज के तमाम व्यापारी गणमान्या लोग मौजूद रहे।
