अस्पताल में उपस्थित कन्हैया कुमार के बड़े भाई मणिकांत सिंह ने बताया कि उनके पिता जय शंकर सिंह ने लगभग एक महीने से भोजन करना लगभग बन्द कर दिया है। अचानक गुरुवार की रात्रि में तबियत ज्यादा ख़राब हो गयी जिस वजह से आनन फानन में उन्हें शुक्रवार को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह खबर मिलते ही कन्हैया कुमार अपने पिता को देखने दिल्ली से बेगूसराय पहुंचे और अपने पिता का हालचाल लिया।
जैसे कन्हैया कुमार अपने पिता के पास पहुंचे उनके पिता की आंखों में आंसू आ गए। पिता ने कहा की बीटा तू अकेला सरकार की कुनीतियों से कैसे लड़ेगा। कन्हैया अपने पिता की उस स्थिति को देखकर काफी चिंतित दिखे। उन्होंने अपने पिता से जब घर चलने की बात कही तो जय शंकर सिंह ने उनका हाथ पकड़ लिया। बातचीत के दौरान कन्हैया कुमार ने बताया कि चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराने का सुझाव दिया है।
