
एनडीए ही नहीं यूपीए के शासन के दौरान भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. जी हां भारत और पाकिस्तान ने 2011 में दो क्रॉस बॉर्डर खूनी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.
इस सर्जिकल स्ट्राइक में कुल 13 सैनिक मारे गए थे. पाकिस्तान दो भारतीय सैनिकों के सिर को अपने साथ ले गया था.
इसके जबाव में भारतीय सैनिक 3 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर भारत ले आए थें. इस सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े दस्तावेज भी सामने आए हैं.
कुपवाड़ा बेस 28 डीविजन के मुखिया रहे रिटायर्ड मेजर जनरल एसके चक्रवती ने भारते के सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग और एग्जेक्यूशन किया था. मेजर जनरल चक्रवर्ती ने इसकी पुष्टि की है, लेकिन अधिक जानकरी देने से इनकार कर दिया है. ये कार्रवाई 'जैसे को तैसा' अभियान के तहत की गई थी.
