घर में दबा कर ना रखे 2000 रूपये का नोट.... कभी भी हो सकता है बंद
Headline News
Loading...

Ads Area

घर में दबा कर ना रखे 2000 रूपये का नोट.... कभी भी हो सकता है बंद

अगले 5 साल में बंद हो जाएगा 2000 रुपए का नोट
   
  नई दिल्ली।। मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। आरएसएस से जुड़े आर्थिक विचारक एस. गुरुमूर्ति का कहना है कि 2000 रुपए के नोट अगले 5 साल में बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के चलते होने वाली कैश की कमी से निपटने के लिए इस बड़े नोट को छापने का फैसला लिया था लेकिन अगले 5 साल में इसे बंद कर दिया जाएगा। 
500 का नोट ही सबसे बड़ी करंसी
    एक इंटरव्यू में गुरुमूर्ति ने कहा कि भविष्य में 500 का नोट ही सबसे बड़ी करंसी होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भले ही 2000 रुपए के नोट बंद कर दे लेकिन छोटी करंसी जारी रहेगी। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार छोटे नोटों पर ज्यादा भरोसा करती है। संघ के विवेकानंद फाऊंडेशन में गुरुमूर्ति अहम स्थान रखते है और नोटबंदी के दौर में सरकार के लोगों ने कई बार उनसे सलाह भी ली है। इसलिए, 2000 रुपए के नोट बंद होने को लेकर दिया गया उनका बयान काफी मायने रखता है।
    मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने पर कहा था कि इससे भ्रष्टाचार से निपटने में मदद मिलेगी। इसके अलावा मार्कीट में 2000 रुपए के नोट से छोटी खरीददारी करने वाले लोगों को भी कैश की समस्या आ रही है।

Post a Comment

0 Comments