16-वर्षीय तनवीर शुक्रवार को ही पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में मारा गया था. उसके परिजन उसे नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर के नूरकोट गांव में अपनी ज़मीन पर ही दफनाना चाहते थे, लेकिन बीच-बीच में पाकिस्तान की ओर से हो रही ज़ोरदार गोलीबारी की वजह से वह ऐसा कर नहीं पा रहे थे. इसके बाद एक स्थानीय मस्जिद ने गोलीबारी रोकने की एक भावुक अपील कर मामले में दखल दिया.मस्जिद की पाक से अपील, आपने बच्चे को मार डाला, गोलीबारी रोको, दफनाने तो दो
7:12 PM
16-वर्षीय तनवीर शुक्रवार को ही पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में मारा गया था. उसके परिजन उसे नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर के नूरकोट गांव में अपनी ज़मीन पर ही दफनाना चाहते थे, लेकिन बीच-बीच में पाकिस्तान की ओर से हो रही ज़ोरदार गोलीबारी की वजह से वह ऐसा कर नहीं पा रहे थे. इसके बाद एक स्थानीय मस्जिद ने गोलीबारी रोकने की एक भावुक अपील कर मामले में दखल दिया.