Breaking News
Loading...

इस्लामी कट्टरपंथियों के कारण इस्लाम गैर मुसलमानो में नफरत का पात्र बनकर रह गया है: शबाना आजमी

कट्टरपंथी मुसलमानो के कारण बढ़ रही है गैर मुस्लिमों में इस्लाम और कुरआन के प्रति नफरत
    मुम्बई।। शबाना आजमी ने कट्टरपंथियों को मुह तोड़ जवाब देते हुये कहा कि “इस्लाम वैसा मजहब नहीं जैसा की गैरमुस्लिम इसे समझ रहे हैं, सिर्फ इस्लामी कट्टरपंथियों के कारण इस्लाम गैर मुसलमानो में नफरत का पात्र बनकर रह गया है जिस प्रकार से इस्लाम के ठेकेदार इस्लाम को अपनी जागीर समझते है उससे लोगों में ये सन्देश जाता है की इस्लाम एक कट्टरवादी धर्म है और मुसलमान कट्टरता फैलाने वाले जिहादी”।
    शबाना आगे कहतीं है की “हिंदुओं ने बाल विवाह और सती प्रथा को बंद कर दिया है, लेकिन पढे लिखे मुसलमान भी बुरखा, ट्रिपल तलाक, जनसंख्या विस्फोट, 4 बीबियाँ और हलाला का समर्थन क्यों कर रहे है। शबाना के इस ब्यान के बाद वो कट्टरपंथियों के निशाने पर है जल्द ही शबाना के खिलाफ कई फतवे आ सकते है।