Breaking News
Loading...

हिन्दू भी अपने छतों पर लाउडस्पीकर लगवाएं, अजान शुरू होते ही हनुमान चालीसा या शिव तांडव बजाएं - कंगना रानाउत

   नई दिल्ली।। गायक सोनू निगम का अजान विवाद अब तक ख़त्म नहीं हो रहा है | फ़िल्मी कलाकार भी उनके समर्थक में कोई न कोई बयान दे रहे हैं | अभिनेता अनुपम खेर ने अजान विवाद पर सोनू निगम को सलाम ठोंका था और लिखा था बन्दे में है दम तो ट्विटर पर कंगना रानाउत ने लिखा है कि हिंदू अपनी छतों पर लाउडस्पीकर लगाएँ.. जैसे ही मस्ज़िद में अजान शुरू हो, वैसे ही हिन्दू भी हनुमान चालीसा या शिव तांडव बजाएँ...फिर जो होगा वो संसद में सुनाई देगा! |
     कंगना ने कई ट्वीट किये हैं उनका एक और ट्वीट ये हैं कि #मुसलमान ख़ौफ़ में है इसलिए गुजरात मे 12 साल से दंगा नही हुआ:--आजम खां, मतलब साफ़ है, जब ये खौफ में नहीं होते, तो दंगे करते हैं!