Breaking News
Loading...

जाने ट्रायल रूम में लगे गोपनीय कैमरों का पता कैसे लगायें ?


Image result for hidden camera in trial room    सबसे पहले जब आप ट्रायल रूम के सामने पहुचे तो इस अपने मोबाइल फ़ोन से एक कॉल कर इस बात का इत्मीनान कर लीजिये की आपके फ़ोन से कॉल हो रही है।
    इसके बाद आप ट्रायल रूम में जाइये, अंदर जाते ही अपनी ड्रेस के ट्रायल से पहले फिर से एक कॉल करिए..... यदि कॉल नहीं जा रही है......... !!!!! इसका मतलब ट्रायल रूम में गोपनीय कैमरा है।
    ऐसा फाइबर ऑप्टिकल केबल के द्वारा मोबाइल के सिंग्नल ट्रान्सफर को बाधित करने के वजह से होता है।
कृपया इसे अपने वाल पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपने महिला मित्रों, बहनों, को इस गोपनीय कैमरे से सावधान करे।
   एक जरुरी जानकारी - सूत्रों के अनुसार बिग बाज़ार, शोप्पेर्स स्टॉप में पिन होल में हिडन कैमरे पाए गए है....!!!!
    कुछ दिनों पहले प्रसारित एक सन्देश के अनुसार- बिग बाज़ार और शोपेर्स स्टॉप में के ट्रायल रूम में पिन होल कैमरे लगे जिनके द्वारा यंग गर्ल्स के MMS बनाये जा रहे थे। कृपया शर्माए नहीं इस ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।