Breaking News
Loading...

गर्मी से राहत पाना है, तो करना होगा यह आसान प्राकृतिक उपाय

   गर्मी में सिंगल या डबल स्टोरी मकान के तपने का मुख्य कारण सीमेंट, कंक्रीट और लोहे से बनी छत होती है। छत गर्म होती है और सीलिंग फैन उसकी गर्मी खींचकर नीचे फेंकता है ...
    यदि छत पर अच्छी क्वालिटी के चूने की पुताई कर दी जाय, तो छत गर्म नहीं होगी और घर ठंडा रहेगा। बाहर और घर के अंदर के तापमान में कम से कम 10 डिग्री का अंतर भी आ जाता है।
    ये उपाय बहुत सस्ता है। 1 हजार वर्ग फ़ीट की छत पर सिर्फ 10 किलो चूना लगता है, जिसकी कीमत 100 रुपए है।
    इन गर्मियों के दिनों में जहा आपका घर 3 कूलर चलाने के बाद भी ठंडा नहीं हो रहा होगा, वही इस पद्धत्ति से छत में चूना डालने के बाद एक कूलर में आपका काम आसानी से चल जाएगा।
   इससे गर्मी से राहत तो मिल ही जाती है, साथ ही बिजली और पानी की बचत भी हो जाती है।