
मामला यूपी के चित्रकूट का है. यहां पुलिस ने अदालत के आदेश पर शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया है. चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली कर्वी के निरीक्षक अनिल सिंह ने रविवार को बताया, “घटना 15 जून की है. 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने उसके कमरे में ही उसके साथ दुष्कर्म किया. चीख-पुकार सुनकर लड़की की मां कमरे में गई तो पिता जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया.
उन्होंने बताया, “मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने सीआरपीसी की धारा-156 (3) के तहत शनिवार को पिता के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और आरोपी पिता की तलाश में छापेमारी की जा रही है.