
बताया जा रहा है कि कानपुर में एक फैक्ट्री में काम करने वाले युवक की शादी 6 माह पहले ही हुई थी. युवक के अनुसार पड़ोस में उसकी मौसेरी बहन रहती है, जो पत्नी की ननद लगती है. अविवाहित ननद से शादी के कुछ दिन में ही पत्नी की घनिष्टता बढ़ गई. पति के अनुसार, उसने कई बार पत्नी को उसकी ननद के साथ ऐसे हाल में देखा जो आपत्तिजनक था. पति ने बताया कि इसके बाद भी उसके दिमाग में पत्नी के समलैंगिक होने का ख्याल नहीं आया, लेकिन इसके बाद पत्नी सार्वजनिक रूप से भी ऐसा करने लगी. पास ही बने एक सार्वजनिक शौचालय में भी ननद के साथ पत्नी को कुछ महिलाओं ने भी आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद ये बात घर के बाहर लोगों को भी पता चल गई.
पति ने बताया कि घर के कामकाज छोड़ पत्नी ननद के साथ घंटों तक कमरे में बंद रहने लगी. इसके बाद फिर से पति ने पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा. तब उसे समझ आया कि पत्नी के ननद से समलैंगिक संबंध हैं. जब उसने पत्नी से इस बारे में कहा. घर वालों को बुलाया गया, इस पर पत्नी ने साफ कहा कि वह ननद के बिना नहीं रह सकती है. अब तो कानून भी बन गया है. अगर किसी ने उसे रोकने को कोशिश की तो वह जान दे देगी. परिजनों ने इसके बाद घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. मामले को समझा जा रहा है.