
सोनू कुमार समय ना गंवाते हुए तुरंत एक कार से महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद भी मुश्किलें कम नहीं हुईं क्योंकि अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था. इसके बाद उन्होंने महिला को गोद में उठाकर जिला महिला अस्पताल पहुंचाया.
महिला अस्पताल में महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया हैं. इस समय जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं. पुलिस के इस रूप को जिसने भी देखा उसने सराहा. हाथरस सिटी जीआरपी इंचार्ज सोनू कुमार ने बताया कि इंसान अगर अपनी थोड़ी से सोच बदल दे. तो देश में एक नया बदलाव लाया जा सकता है. फिलहाल उन्होंने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए.