
हरियाणा के उचाना विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रेमलता ने रेवाड़ी गैंग रेप प्रकरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में एक गलत चीज शुरू हो गई है, जो लड़कियों को देखकर आदमी की नजर गलत हो जाती हैं.
रेप की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि रेप जैसी घटनाओं के लिए फ्रस्टेटेड बच्चे जिम्मेदार हैं, जिन्हें नौकरियां नहीं मिली हैं. ये ऐसे लोग हैं जिन्हें अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा. ऐसे ही लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं, जो सही नहीं है. विधायक ने कहा सरकार ने इस तरह की घटनाओं को लेकर फांसी की सजा देने का फैसला लिया है लेकिन उसे कानून बनाने में अभी समय लगेगा.
बता दें हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 19 साल की युवती से गैंगरेप मामले के
तीन आरोपियों में से एक सेना में तैनात है. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु
के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी भारतीय सेना में काम
करता है, जिसकी तैनाती राजस्थान में हैं. डीजीपी ने बताया कि आरोपी को
गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम राजस्थान भेज दी गई है.