पाकिस्तान को भेज रहा था ब्रह्मोस की खुफिया जानकारी, एटीएस ने किया गिरफ्तार
Headline News
Loading...

Ads Area

पाकिस्तान को भेज रहा था ब्रह्मोस की खुफिया जानकारी, एटीएस ने किया गिरफ्तार

     लखनऊ।। नागपुर के ब्रह्मोस यूनिट से आईएसआई एजेंट को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. कानपुर से हिजबुल आतंकी कामरुज्जमा की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. एजेंट निशांत अग्रवाल दूसरे देशों को जरूरी जानकारियां लीक कर रहा था.
    बता दें कि निशांत ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में कार्यरत था और वहां से ब्रहमोस मिसाइल संबंधी तकनीकी और दूसरी जानकारियां अमेरिका और पाकिस्तान को पहुंचा रहा था. निशांत ब्रह्मोस यूनिट में सीनियर सिस्टम इंजीनियर के पद पर काम कर रहा था. वहीं 2017-18 में निशांत अग्रवाल को यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी मिल चुका है.
    फिलहाल हत्थे चढ़े आईएसआई एजेंट निशांत से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के जरिए यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि निशांत ने दूसरे देशों से क्या-क्या जरूरी जानकारी लीक की है. इसके साथ-साथ ही उसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments