
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर -51 में दिनदहाड़े हमलावरों ने बाजार में घूम रहे एडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा के बेटे और पत्नी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले. जबकि गनमैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को एक एसएचओ ने रोकने की कोशिश की थी लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. हालांकि, बाद में उसे फरीदाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया गया और सदर पुलिस स्टेशन ले आया गया है.