कार में सवार लीमा चोहान थाना प्रभारी, अशोक तिवारी कार में जिंदा जले,
बोड़ा थाना क्षेत्र का मामला
ढाई घँटे में पहुंची एम्बुलेंस, तब तक आल्टो में फंसे टीआई हुए खाक ।
थाना प्रभारी राजपाल राठौड़ कर रहे थे मंत्रीजी को कवर उधर सूचना मिलने के बाद भी नही पहुंचे तो जलकर भस्म हो गए दूसरे थाना प्रभारी।
राजगढ़/मध्यप्रदेश।। बेटी की सगाई की रस्म अदायगी कर लौट रहे लीमा चौहान थाना प्रभारी की आल्टो कार में दुर्घटना के दौरान आग लगने से गाड़ी में फंसकर जलकर मौत हो गयी है।


इधर ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद भी बोड़ा थाना प्रभारी राजपाल राठौड़ न तो खुद घटना स्थल पहुंचे न ही एम्बुलेंस पहुंचाई। पत्रकारों ने बोड़ा थाना प्रभारी को जानकारी देना चाही तो उन्होंने कहा कि में यही हूँ भीड़ कवर कर लेने दो बाद में बात करेंगे। लेकिन बाद में जानकारी मिली कि वो तो संवेदनहीन होकर मंत्री जयवर्धन सिंह को ग्राम गागर में कवर कर रहे थे।

घटना स्थल पर लगभग ढाई घँटे बाद एम्बुलेंस पहुंची, खबर लिखे जाने तक सूचना मिल रही थी कि नरसिंहगढ़ से एसडीएम ओर एसडीओपी पहुंचने वाले हैं।