
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि इस वीडियो से उनकी छवि खराब हो रही है। उनका आरोप है कि उनके विरोधियों ने पत्नी का मोबाइल हैक कर निजी वीडियो वायरल कर दिया। उनका कहना है कि वीडियो बेहद निजी था। इसकी शिकायत उन्होंने जमुई एसपी से की है।
सिकंदरा विधायक ने एसपी को आवेदन देते हुए वीडियो वायरल करने की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। विधायक बंटी चौधरी की मानें तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया था जो निजी था। उसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल कर उनकी छवि खराब की जा रही है।