Breaking News
Loading...

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा बनें नेता

Image result for encounter specialist pradeep sharma ne shiv sena join ki   मुंबई/महाराष्ट्र।। महाराष्ट्र सरकार ने 'इन्काउन्टर स्पेशलिस्ट पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शर्मा ने 35 साल की सेवा के बाद जुलाई 2019 में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया था। उस वक्त वह ठाणे में रंगदारी वसूली विरोधी प्रकोष्ठ के प्रमुख थे। सूचनाओं के मुताबिक, शर्मा ने कथित रूप से 100 से ज्यादा अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। अधिकारी ने बताया, 'गृह विभाग ने शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि, शर्मा को अभी पेंशन जैसी सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि उन्होंने रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में महाराष्ट्र प्रशासनीक पंचाट (एमएटी) के फैसले को बांबे उच्च न्यायालय में चुनौती दी है और उसके फैसले का इंतजार है। राज्य सरकार ने दाउद इब्राहिम गिरोह के साथ कथित संबंधों और मुठभेड़ में उनकी कथित भूमिका को लेकर 2008 में शर्मा को नौकरी से निकाल दिया था। कथित फर्जी मुठभेड़ के मामले में 2013 में एक सत्र अदालत ने शर्मा को बरी कर दिया है। जानकारी मुताबिक शर्मा ने उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया है।