जब रामायण की चौपाई में फंसे थे संबित पात्रा, सोनिया गांधी का नाम लेकर छुड़ायी थी जान
Headline News
Loading...

Ads Area

जब रामायण की चौपाई में फंसे थे संबित पात्रा, सोनिया गांधी का नाम लेकर छुड़ायी थी जान

Image result for sambit patra on sonia gandhi   न्यूज चैनल पर कश्मीर समेत अन्‍य मुद्दों पर होने वाली बहस के दौरान अपने सधे हुए जवाब से सबकी बोलती बंद करने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की एक टीवी न्यूज शो में एक चैलेन्ज में बोलती बंद हो गई । सबसे रोचक बात ये हैं कि उनकी बोलती विरोधी पार्टी कांग्रेस के स्पोक्सपर्सन गौरव वल्लभ ने बंद की।
   संबित पात्रा बनाम गौरव वल्लभ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा हैं। ये वीडियो क्लिप हाल ही में हुए एक टीवी डिबेट-शो की है। जिसमें न्यूज चैनल पर चल रही बहस में कांग्रेस के गौरव बल्लभ ने संबित पात्रा को चैलेंज किया कि वह अगर रामायण की 4 चैपाई सुना देते हैं तो मैं 8 सुनाऊंगा।
    गौरव वल्लभ के इस चैलेंज पर पात्रा सोनिया गांधी का नाम लेने लगे। इस विडियो को शेयर करते हुए लोग संबित पात्रा की चुटकी ले रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे, संबित पात्रा के लिए जहां लोग ये कमेन्ट कर रहे वीं गौरव के लिए लोग कमेन्ट कर रहे कि कांग्रेस वालों को ऐसे ही प्रवक्ता की जरुरत थी।

Post a Comment

0 Comments