जब मोदी ने स्मृति इरानी की मौजूदगी में किया ‘सास भी कभी बहू’ का जिक्र

0
देखने लायक था रिएक्शन 
    नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बच्चों से मुलाकात की और उनकी बहादुरी की सराहना की। इस दौरान केंद्रीय स्मृति ईरानी भी वहां मौजूद थीं। पीएम मोदी ने बच्चों को सीख देते हुए उनसे हल्का-फुल्का मजाक भी किया। पीएम ने बच्चों को पानी पीने के तरीके और उसके लाभ को बता रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि जब टीवी पर कोई सीरियल चल रहा होता है तो मां कहती हैं कि जल्दी से दूध पी लो क्योंकि उन्हें सीरियल देखना है। 
   पीएम इसके तुरंत बाद बच्चों से पूछा कौन-सा सीरियल देखती हैं आपकी मम्मी, ‘सास भी कभी बहू थी’। इसपर कार्यक्रम में मौजूद स्मृति ईरानी जोर से हंस पड़ीं और वहां मौजूद अन्य लोग भी हंसने लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि जब कुछ पा लें तो अपने लक्ष्य से भटके नहीं और उस अवसर को आगे भुनाते रहें। 
   उन्होंने बच्चों से कहा कि मेहनत करने से बिल्कुल भी न घबराएं। वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बच्चों की बहादुरी के किस्से सुन पीएम मोदी ने कहा कि आप सबसे ही मुझे प्रेरणा मिलती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top