पत्नी ने डकैतों के साथ मिलकर करवा दी पति के घर डकैती
Headline News
Loading...

Ads Area

पत्नी ने डकैतों के साथ मिलकर करवा दी पति के घर डकैती

पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार 
     नालंदा।। पिछले 5 जनवरी को दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय में अपराधियों ने लहसुन व्यवसायी अजय चौहान के घर हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया था. नालंदा पुलिस ने इस डकैतीकांड का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड समेत 7 कुख्यात लुटेरों को लूट के रुपए और सामान के साथ गिरफ्तार किया है. 
  सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गृहस्वामी के पत्नी के इशारे पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जबकि इस लूट कांड का मास्टरमाइंड व्यवसायी का पड़ोसी पप्पू कुमार है. पप्पू कुमार और व्यवसायी की पत्नी में जान पहचान थी. इस कारण उसकी पत्नी के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. 
     इन लोगों के पास से लूट के 21 हजार रुपए और एक एलईडी टीवी बरामद किया गया है. जबकि व्यवसायी द्वारा 3 लाख नगद और जेवरात समेत 7 लाख रुपए लूट की बात बतायी गयी थी. उन्होंने बताया कि व्यवसायी की पत्नी के इशारे पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. जबकि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. 

Post a Comment

0 Comments