कोरोना वायरस : एक चुनौती के साथ फायदे भी कई

0
COVID-19: Never has clear science been more vital | World Economic ...  दोस्तों पुरे विश्व में फैली इस महामारी में हमारे सामने इस संकट के समय में जब हमारे दिमाग में हर समय नेगेटिव यानी की नकारात्मक विचार ही आ रहे हैं तो चलो आज हम कुछ पॉजिटिव यानि की सकारात्मक दृष्टिकोण से हम आपको इस कोरोना दौर की कुछ पॉजिटिव चीजें बताने जा रहे है, जो कुछ इस प्रकार है ... 
1-बात मृत्यु दर की करें तो करीब 400 मृत्यु रोजाना हमारे देश में रोड एक्सीडेंट से होती है जोकि इस लोक डाउन के चलते नगण्य हो गई है.... 
2- बात जिस पॉल्यूशन को हमारी सरकार कोशिशों के बावजूद भी कंट्रोल नहीं कर पाई वह अब लोक डाउन के चलते अपने आप ही कंट्रोल हो गया है शायद ओजोन लेयर भी अपने आप को रिस्टोर कर ले क्योंकि सबसे ज्यादा प्रदूषण करने वाले हवाई जहाज बिल्कुल बंद है.....
3- बात क्राइम पूरी तरह से कंट्रोल हो गया है .....
4- बात पूरे विश्व में सफाई अभियान जोरों शोरों से चल रहा है हर घर हर गली हर रास्ते को साफ किया जा रहा है छिड़काव हो रहे हैं जिससे लगता है की कोरोना के अलावा अन्य बीमारी के कीटाणु भी इस पृथ्वी से खत्म हो जाएंगे ....
5- बात लॉकडाउन के चलते जब हम सब घरों में बंद है तो परिवार का महत्व भी हमें समझ में आ रहा है और वर्षों बाद परिवार में सब एक दूसरे से मिलजुल कर ढेरों बातें कर रहे हैं....
6- बात पशु पक्षी बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उनको सैकड़ों वर्ष पुरानी प्रकृति वापस मिल गई है ...
7- बात इस कोरोना के दौर में कोई पैसे की बात नहीं कर रहा है बल्कि लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं एक तरह से देखा जाए तो कोरोना ने हमें इंसानियत का पाठ पढ़ाया है और पैसे के पीछे ना भागने की सलाह दी है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top