Breaking News
Loading...

यहाँ एक कबूतर के लिए तैनात है पुलिस, जानिए वजह….

  बीकानेर/राजस्थान।। देश के सीमावर्ती क्षेत्र छतरगढ़ में पुलिस पिछले दो महीनों से एक संदिग्ध कबूतर की मेहमान नवाजी में जुटी हुई है। छतरगढ़ थाने का एक सिपाही इस संदिग्ध कबूतर के दाने, पानी के साथ-साथ इसकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहा है।
    दरअसल, छतरगढ़ तहसील के मोतीगढ़ गांव में वहां रहने वाले जमाल खान के घर से 14 मार्च को पुलिस ने एक संदिग्ध कबूतर बरामद किया था जिसके पंखों पर चारणपुर टू लाहौर 225 किलोमीटर संदेश लिखा था और पैरों में छल्ले बंधे थे। उस दौरान पुलिस ने इसकी सूचना गुप्तचर एजेन्सी को दे दी थी लेकिन अभी तक जांच नहीं होने की वजह से छतरगढ़ थाने के जवान विनोद को कबूतर की मेहमान नवाजी में तैनात किया गया है।