पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अंतर होता है साहिब - तेज प्रताप यादव
Headline News
Loading...

Ads Area

पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अंतर होता है साहिब - तेज प्रताप यादव

पेट्रोल की कीमत 100 रूपए के पार   
    पटना/बिहार।। पुरे देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं लगातार पेट्रोल–डीजल के बढ़ते दामों को लेकरतेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि “पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अंतर होता है साहिब, लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो….! देश के बाकी राज्यों की तरह बिहार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी लगातार दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को पार कर गई है. भोपाल में पावर पेट्रोल 100 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर ग्राहकों को दिया जा रहा है. वहीं सामान्य पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यहां डीजल की कीमत भी 86 रुपये 84 पैसे हो गई है. मध्य प्रदेश सबसे अधिक दाम पर पेट्रोल बेचने वाला राज्य बन चुका है.
    वहीं तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया. पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं और ईंधन की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि कच्चा तेल महंगा होने के साथ ही ‘‘हम कीमतों को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. कोविड-19 लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में कमी आई और पेट्रोलियम उत्पादकों को उत्पादन में कमी करनी पड़ी. इसी वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.

Post a Comment

0 Comments