
बाड़मेर/राजस्थान।। देश के पढ़े लिखे नौजवान नौकरी के लिए मारे-मारे फिर रहे है और जिनको सरकारी नौकरी मिल गई है वे सरकार में आला अधिकारी के पद पर होने के बावजूद भी अपनी असीम लालच के कारण भ्रष्ट बन चुके है। जी हां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाड़मेर जिले में एक उपखंड अधिकारी यानी की एसडीएम तथा उसके चालक को शुक्रवार को कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि गुडामलानी के एसडीएम सुनील कुमार तथा उनके चालक दुर्गाराम को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। सुनील कुमार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के आरएएस अधिकारी हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।