हर मनुष्य चाहता है कि उसके जीवन में जिस एक चीज की कमी कभी न हो वो है पैसा. तो आपको आज हम उस मंत्र के बारे में बताते है जिसके जाप से आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है, जिससे आपके जीवन में पैसो की समस्या दूर होगी.
अगर कोई व्यक्ति कर्ज के बोझ से दबा हो और बार-बार कोशिश करने के बाद भी कर्ज चुका न पा रहा हो तो आर्थिक तंगी से निपटने के लिए देवी लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप कर सकते है.
आप सभी जानते है कि शुक्रवार का दिन धन, वैभव, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी का दिन होता है. वैसे तो आप किसी भी दिन लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं. लेकिन शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्त की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. इसलिए शुक्रवार के दिन भक्तजन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं.
इस मंत्र के जाप से दूर होगी आर्थिक तंगी
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।
इस जगह जलाएं घी का दीपक
अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो शुक्रवार की शाम को घर के ईशान कोण (पूर्व और उत्तर दिशा जहां पर मिलती है उसे ईशान कोण कहते हैं यानी उत्तर-पूर्व की दिशा) में गाय के घी से बना एक दीपक जरूर जलाएं. साथ ही दीपक में रुई की बत्ती की जगह लाल रंग के धागे या लाल रंग की मौली से बनी बत्ती का इस्तेमाल करें. इसका कारण ये है कि लाल रंग देवी लक्ष्मी को बेहद प्रिय है.
ये काम करने से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार की शाम को स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
इसके बाद लकड़ी के पाटे या चौकी पर गंगाजल छिड़ककर उसे पवित्र करें और उसके ऊपर स्वच्छ कपड़ा बिछाएं.
अब श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की प्रतिमा या तस्वीरक चौकी पर विराजमान करें.
इसके बाद वहीं पर आसन लगाकर श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्त्रोत्र का श्रद्धा पूर्वक पाठ करें.
पाठ पूर्ण होने के पश्चात लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाएं.
इसके साथ ही किसी कन्या को पैसे दान करें.