मंदसौर/मध्यप्रदेश।। शेख जफर कुरैशी जी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी की उपस्थिति में मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सनातनी परंपराओं का पालन करते हुए घर वापसी कर ली थी। सनातन धर्म में घर वापसी के बाद इनका नया नाम चैतन्य सिंह राजपूत हो गया है।
शेख जफर एक मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद इनके अंदर सनातनी संस्कार कूट-कूटकर भरा हुआ है। वह एक समान्य हिंदू से कहीं ज्यादा सनातनी परंपरा का पालन करते हैं। इनके घर एक छोटा मंदिर भी है और ये वर्षों से नवरात्रि, गणेश चतुर्थी आदि हिंदू पर्व पूरे विधि-विधान से मनाते हैं। शेख जफर भोलेनाथ के परम भक्त भी हैं। इनके विचारों से कई लोग काफी प्रभावित है।
शेख जफर बताते है कि इनके पूर्वज पहले हिंदू ही थे लेकिन मुग़ल आक्रांताओं की वजह से उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था। अब पुनः सनातन संस्कृति में घर वापसी पर कई हिन्दू धर्मावलम्बियों ने इन्हे बधाई दी है। शेख जफर कहते है बाकी भारतीय मुसलमान को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने मूल सनातनी धर्म में वापस लौटना चाहिए।