झांकियों का होगा प्रदर्शन, दिए जाएंगे पुरुस्कार
सातलिया ग्राम पंचायत के आमलीपाडा स्कूल मैदान पर जुटेंगे युवक व युवतियां
डीजे की धुन पर निकलें कावड़ यात्री करेंगे महाकाल का जलाभिषेक
बांसवाड़ा/राजस्थान।। राजस्थान के बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 9 अगस्त को विश्व मूलनिवासी दिवस को लेकर नारायण सिंगाड ने की एक बैठक आयोजित की है। सिंगाड ने बताया की उक्त अवसर पर झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को पुरुस्कार दिए जाएंगे। जानकारी अनुसार खेड़ा धरती घाटा छेत्र के कई युवक व युवतियां सातलिया ग्राम पंचायत के आमलीपाडा स्कूल मैदान पर जुटेंगे।
मूलनिवासी युवक-युवतिया जुटेंगे
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातलिया के आमलीपाडा स्कूल मैदान में 9 अगस्त को विश्व मूलनिवासी को मनाने के लिए नारायण सिंगाड ने एक बैठक आहुत की। उक्त बैठक में नो अगस्त को घाटा क्षेत्र की खजुरा, कोटड़ा, बिजोरी, बावड़ी निनामा, बावलियापाडा मोहकमपुरा, सातलिया, भंवरदा, रुपगढ, बस्सी, छोटी सरवा, चोखवाडा, शोभावटी, महुडा, पाटन, बड़ी सरवा, सरोना, दरोबडिया, गोपालपुरा इन पंचायतों से परम्परागत वेशभूषा में सेकडो की तादात में मूलनिवासी युवक-युवतिया आमलीपाडा स्कूल मैदान में जुटेंगे।
झांकियों का किया जाएगा प्रदर्शन
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के बांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष दिनेश भुरीया ने बताया कि 9 अगस्त को विश्व मुल निवासी दिवस पर झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दिन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। भूरिया ने बताया की स्कूल मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम में एसटी, एसी, ओबीसी एवं मायनोरिटी के लोग भाग लेगे।
कार्यक्रम की रुपरेखा को लेकर आयोजित हुई इस बैठक में बबलु झोडीया, दलसिंह भुरीया, अर्जुन झोडीया, राजु चारेल, विनोद चारेल, मनिश भाभोर, सारद डामोर, सुरज भुरीया, कालु मुणीया, खुशाल भुरीया, खातु भुरीया, राहुल सोनी, अंकीत पंचाल, विशाल कटारा, रितिक चोहान, संतोष डामोर सहित कई लोग बैठक में मौजूद रहें।
जल संसाधन विकास समिति के चुनाव सम्पन्न भैरवलाल डामोर बनें अध्यक्ष
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान भैरवलाल डामोर बनें अध्यक्ष, समर्थकों में छाई खुशी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के चोखवाडा लघु सिंचाई परियोजना पिपलोन कुण्डिया, जल संसाधन विकास समिति के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष पद पर भैरवलाल डामोर निर्वाचित घोषित किये गए एवं सदस्य पद पर हुमजी बारिया, वागजी झोड़िया, गलिया डामोर, मानसिंग बारिया निर्वाचित घोषित किये गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चौखवाड़ा, शोभावटी के किसानों द्वारा विजेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक मानजी निनामा, हालु भूरिया, वागजी निनामा, रमेश निनामा, बिजीया बारिया, जीवनलाल बारिया, नाथुलाल माल, नानुराम माल, गणपत माल, दलिया माल, बारम निनामा, जेलु निनामा आदि उपस्थित रहे।
चालीस कावड़ यात्री करेंगे महाकाल का जलाभिषेक
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील के मोहकमपुरा से चालीस कावड़ यात्रीयो की कावड़ यात्रा निकली। जानकारी में आया है की यह कावड़ यात्री मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए निकले है।
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा में नरसिंह मंदिर से चालिस कांवड़ियों का एक जत्था रवाना हुआ। डीजे की भक्ति धुन पर युवक-युवतिया नृत्य करते हुए दिखाई दिए। कावड यात्रा में राहुल सोनी, शंकर महाराज, जयस डोड, कृष्णा राठोड़ सहित अनेक भोलेनाथ के भक्त मौजूद थे। आपको बता दे की सभी कावड यात्री मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर तक अपनी पैदल यात्रा पूरी करेंगे।