चंपारण/बिहार।। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक सरकारी दफ्तर हैं जिसमें सभी कर्मचारी सिर पर हेलमेट लगाकर काम करते हैं और सिर्फ कर्मचारी ही नहीं, इस ऑफिस में यदि कोई बाहरी व्यक्ति भी किसी काम से आता है तो वह भी सिर पर हेलमेट लगाकर ही आता है। वजह वही है जो अब तक आप समझ गए होंगे जी हाँ, दफ्तर की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
ये पूर्वी चंपारण के अरेराज स्थित ब्लॉक ऑफिस है, जिसकी हालत इतनी खस्ता है कि इसके भीतर खुले सिर जाने का जोखिम कोई नहीं लेना चाहता। बिहार का भवन निर्माण विभाग इसे पहले ही खतरनाक घोषित कर चुका है लेकिन अफ़सोस की बात है कि अभी भी कर्मचारियों को इसी बिल्डिंग में काम करना पड़ रहा है।