पाकिस्तान की मीडिया तो यही कह रही है
पाकिस्तान की राजनीति में अपने मार्च से भूचाल मचाने वाले मौलाना की भारतीय अधिकारी अजीत डोवाल के साथ एक तस्वीर दिखाकर पाकिस्तानी मीडिया इस पर पानी पी पीकर बहस कर रही है। नाना प्रकार के षड्यंत्र कारी सिद्धांत प्रस्तुत किये जा रहे हैं। जितने मुँह, उतनी बातें। सोशल मीडिया पर अनेकों वीडियो भी सामने आ चुके है।
ये तस्वीर सामने क्या आई, पाकिस्तान के अति बुद्धिमान लोगों में मौलाना को लेकर जिहाद की भावना उमड़ पड़ी। लोग खोजने लगे कि मौलाना किधर गया, उसे पकड़ो। जो खोजने नहीं गये, वे ट्वीटर पर ही मौलाना का बुरका उधेड़ने के चक्कर में पड़ गए। कुछ ऐसे
बताने की आवश्यकता नहीं कि इस तस्वीर के आने से चारों ओर से फँसे हुए इमरान खान नियाजी को बहुत ही आनंद आया और सेना भी मुस्करा पड़ी। यह अलग बात है कि वहां पर सेना के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता। हो सकता है तस्वीर सेना ने ही कहीं से उपलब्ध कराई हो।
बताया ये जा रहा है कि ये कोई पुरानी तस्वीर है जिसमें दोनों लोगों की मुलाकात किसी सेमिनार में हुई होगी। जो भी हो, अच्छा ही है। यदि इसमें सच्चाई है कि मार्च करने वाला मौलाना डोवाल जी का चेला है तो ये तो फिर पाकिस्तानियों को अगले कई सालों तक जगा कर रखेगी, क्योंकि अब बेचारे डर के मारे सो नहीं पाएँगे।