पाकिस्तान का "मिनी इंडिया"
Headline News
Loading...

Ads Area

पाकिस्तान का "मिनी इंडिया"

Mini India in Pakistan
  भारत में एक ऐसी ऐसी जगह है जहां घुसते ही बोला जाता है- ठहरो, आगे मिनी पाकिस्तान है, लेकिन भारत में भी एक ऐसी जगह है जो "मिनी इंडिया" कहलाती है। जी हां पाकिस्तान की पान गली जहा धड़ल्ले से बिकते हैं इंडियन प्रोडक्ट्स। 
  भले ही भारत-पाकिस्‍तान के बीच कई मसलों पर तनातनी हो लेकिन पाकिस्‍तान के लाहौर में एक ऐसी जगह मौजूद है, जहां भारत के सैकड़ों प्रोडक्ट धड़ल्‍ले से बिकते हैं। यह जगह है लाहौर के अनारकली मार्केट की "पान गली"। 
Mini India in Pakistan
  पाकिस्तान का मिनी इंडिया कहलाने वाली इस गली में लक्‍स साबुन से लेकर हाजमोला तक सारे जाने-माने भारतीय प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं। अनारकली मार्केट को पाकिस्‍तान के सबसे बड़े, पुराने और प्रतिष्ठित मार्केट के तौर पर देखा जाता है। पान गली में पहले सिर्फ पान का कारोबार होता था, लेकिन अब वहां पान के अलावा बहुत सी दुकाने हैं।

Post a Comment

0 Comments