जुआरीयो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, सात जनो को किया गया गिरफ्तार
Headline News
Loading...

Ads Area

जुआरीयो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, सात जनो को किया गया गिरफ्तार

खबर राजस्थान के झालावाड़ से जुएं सट्टे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
गंगधार थानाप्रभारी राधेश्याम चौधरी की जुआरी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 
सात जनो को गिरफ्तार कर 50,830 रु की राशि जप्त
  झालावाड़/राजस्थान।। झालावाड़ जिले के गंगधार थाना प्रभारी ने अवैध कार्यो पर नकेल कसते हुए ताश के पत्ते पर दांव लगाकर जुआ खेलते 7 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50,830 रुपये की राशि जप्त करने में सफलता हासिल की है।   
 
 पुलिस प्रेस नोट के अनुसार गंगधार थाना प्रभारी ने मय जाप्ता के साथ जुआ खेलने की प्रवर्ति व अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु गंगधार कस्बे में बड़ी कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तो का दाव लगाते हुए सात जनो को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार उनके कब्जे से 50,830 रुपये की राशि जप्त की है। इस कार्रवाही में थाना प्रभारी राधेश्याम चौधरी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, हंसराज, गौरी शंकर आदि की विशेष भूमिका रही है। 

Post a Comment

0 Comments