सेठ व नौकर को बंधक बनाकर डकैती करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
Headline News
Loading...

Ads Area

सेठ व नौकर को बंधक बनाकर डकैती करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

  जालोर/राजस्थान।। जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के सुराचन्द गांव में पिछले दिनों हुई डकैती की घटना के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव में निवासरत वृद्ध सेठ जावंतराज पुत्र मैयाचन्द जैन एवं नौकर आमदखान पुत्र नूराखान मुसलमान को 25 नवम्बर की मध्य रात्रि में घर में बंधक बनाकर पिस्टल दिखाकर मकान के ताले तोड़कर अन्दर प्रवेश कर रोकड़ रुपए एवं सोने चांदी के जेवरात लूट कर ले गए। 
 
   सरवाना थानाधिकारी किशनाराम बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई टीम द्वारा थाना धोरीमना से आरोपी मुंगाराम उर्फ मांगीलाल पुत्र भारताराम देवासी निवासी कांटोल पुलिस थाना सांचोर, सोहनसिंह पुत्र पुनमसिंह राजपुत, निवासी जीवाणियों की ढाणी पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाड़मेर, राजेन्द्रसिंह भाटी पुत्र उगमसिंह राजपुत निवासी सिंहडार, पुलिस थाना झिनझिनयाली जिला जैसलमेर, उत्तमसिहं पुत्र गुमानसिंह राजपुरोहित निवासी वादनवाडी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस थाना आहोर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। 
  थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने हल्का थाना क्षेत्र के सुराचन्द आबादी स्थित वृद्ध सेठ जावतराज के मकान में मध्य रात्रि योजनाबद्ध तरीके से वृद्ध सेठ जांवतराज एवं उसके नौकर आमदखान को बंधक बनाकर पिस्टल दिखाकर डरा धमका कर मकान के ताले तोड़ कर अन्दर प्रवेश कर एक लाख तीस हजार रूपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन लूटकर ले जाना स्वीकार किया है, जो 8 किग्रा चांदी, घेवरचन्द सोनी निवासी रोहिला पश्चिम पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर को बेचना बताया है, जिस पर घेवरचन्द सोनी को दस्तयाब कर तफतीश की गई तो घेवरचन्द सोनी द्वारा 8 किग्रा चांदी खरीदना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments