30 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया रीडर, जमीन गड़बड़ी मामले में मांगी थी घूस
Headline News
Loading...

Ads Area

30 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया रीडर, जमीन गड़बड़ी मामले में मांगी थी घूस

  नीमच/मध्यप्रदेश।। सरकार कर्मचारियों की सरकार कितनी तनख्वा क्यों ना कर दे लेकिन इन चोरो की रिश्वत लेने की गंदी आदतआदत कभी नहीं जाएगी। जी हा मध्यप्रदेश के नीमच जिले में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जावद एसडीएम कार्यालय के रीडर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जमीन की गड़बड़ी मामले में कार्रवाई करने के लिए रीडर ने घूस की डिमांड की थी। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई की गई।
  निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन दीपक सेजवार ने बताया कि फरियादी मोहम्मद हारून नीलगर की कोई जमीन है, जिसे इनके भाई और भाभी द्वारा अवैध रूप से सौदा कर दिया था। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय जावद में शिकायत की थी, कि रीडर कालूलाल खेर ने नोटिस जारी करने और कार्रवाई के लिए 30 हजार की मांग की है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
  दरअसल नीमच जिले के जावद में ग्राम उमर के निवासी मोहम्मद हारून नीलगर से नोटिस जारी करने और कार्रवाई के लिए रीडर ने 30 हजार रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त उज्जैन की टीम से की, जिस पर लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 रीडर कालूलाल खैर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
  

Post a Comment

0 Comments