News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News महिला के साथ अभद्रता पर गरमाया माहौल, एसडीएम हाय हाय के लगे नारे
Headline News
Loading...

Ads Area

महिला के साथ अभद्रता पर गरमाया माहौल, एसडीएम हाय हाय के लगे नारे

अनुसूचित जनजाति समाज की है महिला के साथ हुई अभद्रता
हिन्दू समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर के नाम सौपे गये ज्ञापन
प्रधान राणावत के नेतृत्व में लगे एसडीएम हाय हाय के नारे
पुलिस ने किया मामला दर्ज
  
  भूपालसागर/चित्तौड़गढ़। स्थानीय कस्बे के बस स्टैंड पर शुक्रवार रात्रि एक महिला के साथ फल विक्रेता अनवर हुसैन पिता दाऊद हुसैन निवासी भूपालसागर की फल पर खरीद फल खरीदने आई उक्त महिला के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने, मारपीट करने, जातिगत गाली गलौज देकर टिप्पणियां करने पर शनिवार को भूपालसागर व्यापार मंडल, हिन्दू संगठन शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौरक्षा हिन्दू दल, सकल हिन्दू समाज, अनुसूचित जनजाति समाज के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग भारत सरकार के नाम नायब तहसीलदार राकेश नामधर को ज्ञापन देकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की।
 
  अनुसूचित जनजाति समाज की महिला के साथ फल विक्रेता अनार उर्फ अनवर हुसैन निवासी भूपालसागर की ठेला दुकान पर फल खरीदने आई थी उसी के बच्चे द्वारा एक संतरा छिल देने से नाराज होकर दुकानदार ने गाली गलौज शुरू कर दी जिस पर महिला द्वारा सन्तरे की कीमत अदा कर दी फिर भी दुकानदार द्वारा गाली गलौज का सिलसिला जारी रहा जिस पर महिला ने उसे गाली नही देने की बात कही जिस पर दुकानदार ने महिला से मारपीट कर दी। 
  
   उक्त महिला के साथ अभद्रता मारपीट व जातिगत टिप्पणियां करने के साथ ही महिला के साथ मारपीट करने लग गया तो वहां उपस्थित लोगों द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा उन लोगों के साथ भी मारपीट करने को आतुर हो गए।
 
  उक्त ज्ञापन के अनुसार व्यक्ति का सामान्य व्यवहार शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का रहा है, साथ ही समाज में साम्प्रदायिक विष बोलने का कार्य कर रहा है। पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं इसके द्वारा की गई इस घटना के कारण सकल समाज में भी रोष प्रकट करते हुए प्रत्येक समाज जन ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करते हुए। ऐसी प्रवर्ति के लोगो के विरुद्ध प्रबल प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में समाज में माहौल खराब नही हो। 
  
  ज्ञापन प्रस्तुत करने में व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं सदस्य,शिवसेना संभाग उप प्रमुख आशीष कोदली एवं कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद से नंदलाल सेन एवं कार्यकर्ता, राजस्थान भील समाज विकास समिति के जिला अध्यक्ष पन्ना लाल भील,एवं समाज जन मौजूद रहे।
प्रधान के नेतृत्व में एस डी एम हाय हाय के लगे नारे
  एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद विभिन्न संगठनों एव ग्रामीणों के साथ उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन प्रेषित करने आये प्रधान हेमेंद्रसिंह राणावत द्वारा उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह का कार्यालय में नही मिलने से रोष व्यक्त किया। दौरान एस डी एम हाई हाई के नारे भी लगा दिए गए।
थाना पुलिस ने दिखाई ततपरता
   मेले की समाप्ति के बाद हुई घटना को लेकर साम्प्रदायिक माहौल न बन जाये मामले गंभीरता को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार रात्रि को ही आरोपी अनार उर्फ अनवर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शनिवार को कार्यपाल मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। जहाँ उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
  
  इस दौरान प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, पंचायत समिति सदस्य सुरेश चंद्र गाडरी व मुकेश गाडरी, भूपालसागर सरपंच प्यारचंद भील,भाजपा जिला मंत्री बलवन्त सिंह ओस्तवाल, पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम टांक, उप सरपंच विजय कुमार अग्रवाल, व्यापार मण्डल भूपालसागर के सभी पदाधिकारी, भाजपा वरिष्ठ नेता लीलाधर जोशी, कन्हैयालाल चपलोत, राजेन्द्र चण्डालिया, रमेश चन्द्र विजयवर्गीय, भील समाज जिलाध्यक्ष पन्नालाल भील,पूर्व जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल भील, विकास जायसवाल, सत्यनारायण जाट समेत ग्रामीण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments