बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश।। पेशी के दौरान कोर्ट रूम में जमकर बवाल हुआ. कोर्ट रूम में वकील ने दारोगा को थप्पड़ मार दिया. सोशल मीडिया पर हाथापाई और गाली-गलौच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बुलंदशहर जिला न्यायालय परिसर स्थित कोर्ट रूम में दारोगा और वकील के बीच हाथापाई हो गई. कोर्ट रूम के अंदर वकील ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद माहौल गर्म हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति को काबू में किया.
कोर्ट रूम के अंदर पुलिस-वकील समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसी बीच किसी बात को लेकर वकील दरोगा से कहता है और फिर गुस्से से लाल वकील दरोगा को थप्पड़ जड़ देता है. जानकारी के मुताबिक, वीडियो जिला न्यायालय, बुलंदशहर परिसर स्थित कोर्ट रूम का है.
पीड़ित दरोगा का नाम प्रमोद कुमार बताया जा रहा है जो अरनिया थाने में तैनात हैं. पेशी के दौरान पीड़ित दरोगा प्रमोद कुमार कोर्टरूम में थे इसी बीच छोटी सी बात को लेकर सबसे पहले वकील ने गाली-गलौच की और फिर दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया.