ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
Headline News
Loading...

Ads Area

ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

 बारां/राजस्थान।। गहलोत सरकार ने काला क़ानूनू क्या वापस लिया भ्रष्टाचार की एक के बाद एक पिक्चर खुल के सामने आ रही है। जयपुर, ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर बारां इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये दिलीप कुमार मेहरा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत कूंजेड़, पं.स. अटरू, जिला बारां को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
 भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की बारां इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा ग्राम पंचायत कूंजेड़ में किये गये निर्माण कार्य एवं सामग्री सप्लाई के बकाया करीब 4 लाख 50 हजार रुपये के बिलों के भुगतान की एवज में दिलीप कुमार मेहरा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत कूंजेड, पं.स. अटरू, जिला बारां द्वारा 5 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 40 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
  जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी बारां इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस अनीस अहमद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये दिलीप कुमार मेहरा पुत्र प्रभुलाल वर्मा निवासी पार्श्वनाथ जैन कॉलोनी, खेड़लीगंज, अटरू, जिला बारां हाल ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत कूंजेड़, पं.स. अटरू, जिला बारां को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
  एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक गए एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments