वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
Headline News
Loading...

Ads Area

वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

 बांसवाड़ा/राजस्थान।। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटीसरवा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत छोटीसरवा के सरपंच विजय डामोर ने की, मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य भैरवलाल डामोर, विशिष्ट अतिथि जगदीश आर्य, लक्ष्मण सिंह गोड़ थे।कार्यक्रम में बालक बालिकाओं द्वारा कविता पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया और भामाशाहों का सम्मान किया गया। 
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटीसरवा में वर्ष 2022-23 का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत छोटीसरवा के सरपंच विजय डामोर ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व पंचायत समिति सदस्य, जल उपभोक्ता समिति कुण्डिया डेम के अध्यक्ष भैरवलाल डामोर थे। 
 विद्यालय के व्याख्याता थावरचंद चारेल ने विद्यालय की सम्पूर्ण गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भैरवलाल डामोर ने बालक बालिकाओं को शिक्षित होकर अपना भविष्य बनाने और समाज में नाम रोशन करने का आव्हान किया। 
 
  अध्यक्षता कर रहे सरपंच विजय डामोर ने विद्यालय विकास कोई कमी नहीं आने देने का वायदा किया और 26 जनवरी को छात्र हित में बड़ी घोषणा की बात कही। 
 वही विद्यालय के बालक बालिकाओं ने रंगरंग प्रस्तुतियों देकर सबका मन मोह लिया, कार्यक्रम में विद्यालय गेट निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों का प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  कार्यक्रम में समाजसेवी जगदीश आर्य, लक्ष्मण सिंह गोड़, विरेन्द्र मुणियां, गलिया भाई, विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावक गण एवं बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। आभार व्यक्त कार्यवाहक संस्था प्रधान सुरेन्द्र जाटव ने माना।
वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
 जिले के सज्जनगढ़ उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डुंगरी पाड़ा राठ धनराज में भी वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कटारा वार्ड पंच ने की एवं मुख्य अतिथि राकेश अमलियार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत चरपोटा, दिलीप डांगी, धूलजी भाई, मावलाल डांगी, काला भाई, जगमाल कटारा, रावा कामोल, सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बालिकाओं के द्वारा प्रार्थना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। 
  स्वागत उद्बोधन के रूप में श्री भरत कुमार पंचाल संस्था प्रधान द्वारा मंचासीन अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया गया। वही विद्यालय परिवार की तरफ से समस्त मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
 स्थानीय विद्यालय में अध्यनरत बालक बालिकाओं के द्वारा साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को पारितोषिक देकर के नवाजा गया। 
  आठवीं बोर्ड परिणाम शत प्रतिशत के लिए सोनल को सम्मानित किया गया, साथ ही पांचवी बोर्ड में शत प्रतिशत के लिए कालूराम भगोरा को, विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए रतनलाल गरासिया को सम्मानित किया गया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग सोनल, पायल, मनीषा, श्रेष्ठ और जागरूक अभिभावक के रूप में श्री कालिया कामॉल को सम्मानित किया गया। उद्बोधन जगमाल कटारा, सत्येंद्र कटारा, राकेश अमलियार, गोरसिग मकवाना आदि ने संबोधित किया और बालकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र गुर्जर ने किया और आभार गमना डिंडोर ने किया।

Post a Comment

0 Comments