बांसवाड़ा/राजस्थान।। ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल की जबरदस्त भींडत में तीन जनों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है, मृतकों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सेलाना तहसील के पास गांव गोरधनपुरा में एक ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल सवारों की जबरदस्त भिड़ंत होने से तीन मोटरसाईकिल सवारों की मौत हो गई है।
बतादे कि तीनों युवक अपने मामा से मिल कर अपने घर वापस आ रहें थे की अचानक यह दर्दनाक घटना घटीत हो गई और तीन लोग अनायास काल के ग्रास में समा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह घटना हुई वो ज़मींन रक्त से लाल हो गई थी हालांकि सेलाना पुलिस को राहगिरो ने सूचना दी।
वही पुलिस मोके पर पहुंची जहा तीनों मरने वालो के नाम क्रमश: अंकीत पुत्र दिलीप भगोरा उम्र 20 साल, सुनील पुत्र रामा भगोरा उम्र 19 साल व जय उर्फ अज्जू उम्र 16 साल बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।