दोनो ही पार्टीया जनता का विश्वास खो चुकी है, अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में जनता को तीसरा विकल्प देगी
Headline News
Loading...

Ads Area

दोनो ही पार्टीया जनता का विश्वास खो चुकी है, अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में जनता को तीसरा विकल्प देगी

  उदयपुर/राजस्थान।। आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर राजस्थान की जनता को तीसरा विकल्प दिया है। ये विचार आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियो ने कार्यकर्ताओ के अभिनन्दन एवं संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किये। पार्टी ने पूरे प्रदेश में संगठन की घोषणा राज्य सभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने की। अब पार्टी ब्लॉक एवं वार्ड स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुटी है।
 आप का मानना है कि राजस्थान की जनता ने बारी-बारी से कांग्रेस व बीजेपी को चुना परन्तु अब ये दोनो ही पार्टीया जनता का विश्वास खो चुकी है एवं नया विकल्प चाहती है। दिल्ली व पंजाब में शिक्षा, चिकित्सा, मोहल्ला क्लीनिक, स्वच्छता व अन्य कार्यो को आमजन के बीच ले जाया जावेगा। संवाद कार्यक्रम में आप वक्ताओं ने कहा कि एक बार जनता उन्हें मौका देकर देखे।  
  इस संवाद कार्यक्रम में नव नियुक्त डाक्टर विंग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव पंड्या, जिला प्रभारी निर्भय सिंह राठौड, लोक सभा सचिव मोहम्मद हनीफ, जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, मीडिया प्रभारी इन्द्रकुमार प्रजापत, आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास, कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, सोशल मीडीया प्रभारी संदीप चौहान, बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ के प्रकाश भारती का अभिनंदन किया गया। 
  मीडीया प्रभारी इन्द्र कुमार प्रजापत ने बताया की संवाद कार्यक्रम में राजेश चौहान, प्रेमनाथ योगी, रमेश सेन, दलपत कुमावत, मुबारिक हुसैन, गजेन्द्र सोनी, राजकुमार जारोली, हीरालाल पारगी, किशन डागी आदि कार्यकर्ताओ ने संवाद कार्यक्रम में भाग लिया एवं नव नियुक्त पदाधिकारीगणो का माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा 
  उदयपुर मीडीया प्रभारी इन्द्र कुमार प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि आम-आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने उदयपुर जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सुमित विजय (लोकसभा प्रभारी), निर्भय सिंह राठौड (जिला प्रभारी), ओमप्रकाश श्रीमाली (जिला सचिव), मोहम्मद हनीफ (लोकसभा सचिव), इन्द्रकुमार प्रजापत (जिला मिडिया प्रभारी), प्रवीण व्यास (जिला आयोजन प्रभारी), राहुल सेनानी (जिला कार्यालय प्रभारी), संदीप चौहान (सोशल मिडिया प्रभारी) नियुक्त किये गये। इसी के साथ उदयपुर के राजीव पंड्या को (डाक्टर विंग में) प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रकाश भारती को (प्रदेश बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ में) संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments