एडीजे कोर्ट, एसडीओ कार्यालय खोलने की मांग को लेकर कानोड़ नगर बंद, तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन
Headline News
Loading...

Ads Area

एडीजे कोर्ट, एसडीओ कार्यालय खोलने की मांग को लेकर कानोड़ नगर बंद, तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन

कानोड़ नगर की मांगों को लेकर आज कानोड़ नगर संपूर्ण बंद 
  उदयपुर/कानोड़/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में गुरुवार को बजरंग सेना व कानोड़ नगरवासियों द्वारा नगर में एडीजे कोर्ट, एसडीओ कार्यालय खोलने की पूर्व में हुई घोषणा ओर उसकी विधवत मांग को लेकर आज कानोड़ नगर पूरी तरह से बंद रखा गया। 
 हालाँकि बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रखा गया कही भी किसी अव्यवस्था के समाचार कही से भी अभी तक सामने नहीं आए है।
  बजरंग सेना के सुप्रीमो बजरंग दास वैष्णव ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा लंबे समय से कानोड़ नगर वासियों द्वारा की जा रही मांगों को पूरा नहीं किया गया है। वही पूर्व बजट में कि गई घोषणाओं को भी अभी तक मूर्त रूप नहीं दिया गया। इसको लेकर नगरवासियों में रोष व्याप्त है। इसी के चलते विभिन्न मांगों को लेकर कानोड़ नगर को बंद रखकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को आज कानोड़ तहसील पर ज्ञापन सौंपा गया। 
  
  दरअसल, कानोड़ नगर में एडीजे कोर्ट, एसडीओ कार्यालय खोलने की मांग प्रमुखता से रखी गयी है। पूर्व बजट में की गई घोषणाओं को जल्द पूरा करने को भी बजरंग सेना व नगर वासियों द्वारा अपनी मांगों को प्रशासन के सामने रखा गया है।
  कानोड़ थानाअधिकारी मनीष खोईवाल व जाब्ता भी स्थितियों पर नियंत्रण के लिए मौजूद रहा। वही कानोड़ नगरवासी एवं बजरंग सेना के कार्यकर्ता ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।


(रिपोर्ट -अभिषेक धींग)

Post a Comment

0 Comments