उदयपुर/राजस्थान।। चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा देने पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर छा गई। पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया की दिल्ली, पंजाब, गोवा, गुजरात में चुनावी प्रदर्शन के आधार पर पार्टी को 6 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने पर यह दर्जा प्राप्त हुआ है।
मीडीया प्रभारी इन्द्रकुमार प्रजापत ने बताया कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड, लोकसभा प्रभारी सुमित विजय, लोकसभा सचिव मोहम्मद हनीफ, आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास, कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, सोशल मीडीया प्रभारी संदीप चौहान, वार्ड प्रभारी राकेश बंसल, रमेश सेन, अजय शाह, प्रेमनाथ योगी, दीक्षांत सिंघवी, राजकुमार जारोली, बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ के प्रकाश भारती मुबारिक हुसैन मंसूरी, डाक्टर विंग के प्रदेशाध्यक्ष राजीव पंड्या, चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा आदि कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर की।
जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड ने बताया कि पार्टी ने पूरे जिले में डोर टू डोर संपर्क अभियान प्रारंभ किया है अब राष्ट्रीय पार्टी बनने पर कई कार्यकर्ता व कई अन्य पार्टीयो के नेता आम आदमी पार्टी से जुडेगे।