जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 9 बच्चो ने जीता गोल्ड मेडल
Headline News
Loading...

Ads Area

जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 9 बच्चो ने जीता गोल्ड मेडल

  उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर में जिला स्तरीय किंग बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। जिला सचिव पंकज चौधरी के सानिध्य में हुआ आयोजन। इस प्रतियोगिता में मातृभूमि कराटे अकैडमी के 25 बच्चो ने भाग लिया।  
 
  प्रतियोगिता में 9 बच्चो ने गोल्ड, 4 बच्चो ने सिल्वर, 6 बच्चो ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। मातृभूमि कराटे अकैडमी के कोच गौरव कामरीया ने बताया कि भावेश दमामी, यश जारोली, जिगर लोहार, मोनू सोनी, ओम प्रकाश मेगवाल, देवराज सिंह, गर्विश जैन, प्रांशि कुमावत, खुशी यादव, भाग्यश्री शक्तावत, अतुल दक, कमलेश प्रजापत, परधुमान सिंह, संजू जनवा, जय वीरेंद्र लोहार, ममता लोहार, उत्तम यादव, युवराज जोशी इन 19 बच्चो का 12 मई को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ। 
  साथ ही मातृभूमि कराटे टीम को जिले स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ये सभी बच्चे 12 मई को उदयपुर खेल गांव में होने वाली राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments